Molyneux Park Alexandra Pitch Report In Hindi -
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group commig

Molyneux Park Alexandra Pitch Report In Hindi

Molyneux Park Alexandra Pitch Report In Hindi-Intro

Molyneux Park Alexandra Pitch Report In Hindi मोलीनेक्स पार्क क्रिकेट ग्राउंड न्यूजीलैंड के एलेक्जेंडा में स्थित है। इस ग्राउंड की स्थापना 1961 में किया गया था। इस आर्टिकल में जानेगे इस ग्राउंड के पिच रिपोर्ट,बैट्समेन, स्पिन या पेस इन सब की जानकारी दी जाएगी।

Molyneux Park Alexandra Pitch Report In Hindi

Molyneux Park Alexandra Pitch Report In Hindi-पिच रिपोर्ट

मोलीनेक्स पार्क की ग्राउंड का नेचर बैलेंस्ड है। इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान मौका मिलता है। ग्राउंड की सिमा रेखा थोड़ा बड़ा है तथा इस ग्राउंड का आउट फील्ड तेज है। पिच पर मैच के शुरुआत में गति रहता है। लेकिन मैच आगे बढ़ाने पर पिच धीमी हो जाती है। बॉउंड्री बड़ी होने के कारण फील्डर्स के लिए पिच पर रनिंग और कैचिंग काफी कठिन हो जाता है। साथ ही पावर हिटर्स बल्लेबाज को अपने टाइमिंग और शॉट्स प्लेसमेंट सही करना पड़ता है। इस ग्राउंड का टी20 मैच में फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 140 रन का रहता है।

First Innings-बल्लेबाज को मैच के शुरुआत में पिच से मदद मिलता है। क्योकि पिच फ्लैट होता है। अगर बल्लेबाज चाहे तो पॉवरप्ले तक अच्छा स्कोर कर सकता है। पहले 10 ओवर तक पिच पर बल्लेबाजों को अच्छा मौका मिलता है।

Second Innings:-मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, पिच स्लो होने लगाती है। जिससे गेंदबाजों को मदद मिलाने लगता है। सेकंड इनिंग में इस पिच पर स्पिनर्स को एडवांटेज मिलने लगता है।

Bowlers:-मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाज को इस पिच से अच्छा स्विंग मिलता है। जिसका फायदा उठाकर वे विकेट भी निकालते है। लेकिन दूसरी पारी में पिच स्लो होने पर स्पिनर को भी मदद मिलता है।

Molyneux Park Alexandra Pitch Report In Hindi-Weather

न्यूजीलैंड का मौसम भी पिच के वर्ताव को परिवर्तित करता है। अगर मौसम क्लॉउडी कंडीशन का है। तो पिच पर स्विंग और सीम मूवमेंट मिलता है। जो तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन धुपवाले दिन पिच पर बल्लेबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स गेंदबाज को भी मदद मिलता है।

Molyneux Park Alexandra Fantasy Tips In Hindi

Top order Batsmen:- पिच फ्रेश होने के कारण टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को अच्छा चांस मिला सकता है रन बनाने का। इसलिए उनका चयन अपने टीम में करे।

All Rounders: बैलेंस्ड पिच होने के कारण आल राउंडर का चयन एक अच्छा निर्णय होगा।

Captain/Vice Captain:- कप्तान के लिए आप अपने टीम में टॉप आर्डर के फॉर्म बल्लेबाज का चयन कर सकते है। तथा वाईस कप्तान के लिय आप अपने टीम में तेज गेंदबाज का चयन कर सकते है।

Bowlers:- स्विंग गेंदबाज का चयन जरूर करे। अगर मौसम क्लॉउडी है तो तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकता है। स्पिनर गेंदबाज का चयन मध्य ओवर या दूसरी पारी के लिए कर सकते है। क्योकि दूसरी पारी में पिच स्लो हो जाती है उसके बाद स्पिनर गेंदबाजों की गेंद टर्न करने लगाती है।

Wicket Keeper:– ऐसे विकेटकीपर का चयन करे जो तेजी से रन बनता हो तथा स्टंपिंग में तेज हो।

Molyneux Park Alexandra Pacers ya Spinners In Hindi

मोलीनेक्स पार्क के ग्राउंड के पिच पर अगर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स गेंदबाजों को देखे तो तेज गेंदबाजों को स्पिनर गेंदबाज के मुकाबले ज्यादा मदद मिलता है। इस जानकारी जानेगे इस वेन्यू के पिच पर खेले गए रीसेंट के 5 टी20 मैच के रिपोर्ट से, 5 मैच में इस वेन्यू के पिच पर 59 विकेट गिरे है। जिसमे तेज गेंदबाजों को 33 विकेट मिला है तो स्पिनर्स गेंदबाजों को 33 विकेट मिला है। इस रिपोर्ट से यह पता चलता है की इस ग्राउंड के पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिकांश मैच में स्पिनर्स गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा मदद मिलता है।

  • Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi

    Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi

    Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi-Intro Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi Cello बेसिन रिज़र्व क्रिकेट ग्राउंड न्यूजीलैंड के माउंट कुक वेलिंगटन में स्थित है। इस क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना 1868 में हुआ था। तथा इस ग्राउंड में 11,600 तक दर्शकों की बैठने की क्षमता है। यह ग्राउंड वेलिंगटन का सबसे…

  • Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi

    Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi

    Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi-Intro Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi सैक्सटन ओवल स्टेडियम न्यूजीलैंड के नेल्सन फील्ड में स्थित है। इस स्टेडियम को सैक्सटन फील्ड के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम की स्थापना 2009 में किया गया था। इस स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 6,000 तक…

  • Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi

    Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi

    Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi-Intro Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi बंगबंधु राष्टीय स्टेडियम बांग्लादेश के ढाका में स्थित है। इस स्टेडियम को ढाका स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 36,000 तक है। इस स्टेडियम की स्थापना 1954 में किया गया था। Bangabandhu…

Leave a comment