Manuka Oval Pitch Report In Hindi -
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group commig

Manuka Oval Pitch Report In Hindi

Manuka Oval Pitch Report In Hindi Intro

Manuka Oval Pitch Report In Hindi मनुका ओवल ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में स्थित है। इस स्टेडियम का उपयोग इंटरनेशनल, डोमेस्टिक और बिग बैश लीग के लिया किया जाता है। मनुका ओवल अपने खूबसूरत लोकेशन और बैलेंस्ड पिच के लिए जाना जाता है। इस स्टेडियम की स्थापना 1929 में किया गया था। साथ ही इस स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 16,000 तक है। इस वेन्यू का मालिकाना अधिकार ACT सरकार के पास है।

Manuka Oval Pitch Report In Hindi

Manuka Oval Pitch Report In Hindi-पिच रिपोर्ट

मनुका ओवल की पिच को generally एक बैलेंस्ड पिच माना जाता है। जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को सामान opportunities देता है। और इसका आउटर फील्ड तेज और वेल मैनटैनेड है। लेकिन पिच की नेचर काफी फैक्टर्स पर निर्भर करना है, जैसे weather मैच का फॉर्मेंट और ग्राउंड की तैयारी, चलिए इस पिच का कुछ key कॅरक्टर को विस्तार से समझते है।

Manuka Oval Initial Overs Me swing In Hindi

जब मैच शुरू होता है। तो न्यू गेंद से तेज गेंदबाजों को काफी स्विंग और सीम मिलता है। शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों के लिए कंडीशंस काफी हेल्पफुल होता है। especially अगर सुबह का मैच को और weather थोड़ा क्लॉउडी हो।

Flat Surface For Batsmen:-जब गेंद थोड़ा पुराना हो जाता है, तो पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलाने लगता है। फ्लैट सरफेस और सही उछाल होने से बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम हो जाते है। टी10 मैच में इस वेन्यू पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है।

Spinners Role:-सेकंड इनिंग में पिच थोड़ा स्लो हो जाता है। जिससे स्पिनर्स को मदद मिलाने लगता है। अगर मैच डे-नाईट फॉर्मेट का है तो Dew का फैक्टर भी एफेक्ट करता है। जो स्पिनर्स के लिए एक चुनौती हो सकता है।

Weather Conditions:- कैनबरा का मौसम generally बदलता रहता है। लेकिन दिन और रात के टेम्परेचर में काफी अंतर हो सकता है। गर्मी के मौसम में पिच ड्राई हो जाती है। जिससे स्पिनर्स और बल्लेबाजों को मदद मिलता है। लेकिन विंटर के मौसम में कोल्ड़ और Dew होने से तेज गेंदबाजों को अच्छी मूवमेंट मिल सकता है।

Manuka Oval Stats And Records In Hindi

मनुका ओवल पर अब तक काफी इंटरस्टिंग मैचेस देखने को मिला है। ODI और टी20I के मैच इस वेन्यू पर हाई स्कोरिंग मैच होते है।

ODI Match:- इस वेन्यू का ODI मैच में फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 300 रन तक का है। ODI मैच में इस वेन्यू पर तेज गेंदबाजों को तुरंत एडवांटेज मिलता है। लेकिन मिडिल ओवर में स्पिनर और बल्लेबाजों को मदद मिलता है।

T20 Match:- टी20 मैच में इस वेन्यू का फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 150 से 170 तक है। टी20 मैच में पावर हिटर्स और डेथ ओवर के गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलता है।

Highest ODI Match:- इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका 441/4 रन का है।

Test Match:- टेस्ट मैच में इस वेन्यू का बर्ताव को देखे तो पहले दो दिन इस वेन्यू पर रन बना काफी आसान होता है। लेकिन आखरी दिन स्पिनर्स गेंदबाजों को काफी मदद मिलता है। टेस्ट मैच के लिए मनुका ओवल की यह पिच स्लो और लौ बाउंस प्रदान करती है। पहले दो दिन बल्लेबाजों को काफी मदद देती है। लेकिन खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ाता है, पिच पर दरार आने लगता है और स्पिनर गेंदबाजों को मदद मिलाने लगता है।

Manuka Oval Pitch Report In Hindi Fantasy Tips

अगर आप फैंटसी क्रिकेट के शौकीन है तो मनुका ओवल के लिए इस टिप्स को जरूर पढ़े।

Top Orders Batsmen:- इस ग्राउंड का सरफेस फ्लैट तथा सही उछाल होने से टॉप ऑर्डर्स के बल्लेबाजों का चयन सही साबित हो सकता है। क्योकि पावर प्ले के ओवर में इन बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा होगा।

All Rounders:- इस स्टेडियम का पिच संतुलित है। जिससे अपने टीम में आल राउंडर्स का selection एक स्मार्ट मूव होगा। वे बैटिंग और बोलिंग दोनों में आपको बेहतर पॉइंट दे सकते है।

Death Over Specialists:-कम ओवर के मैच में डेथ ओवर गेंदबाज काफी महत्वपूर्ण होते है। इसलिए इनका सलेक्शन करे जैसे- जसप्रीत बुमराह इंडिया की तरफ से डेथ ओवर काफी अच्छा करते है।

Spinners:-सेकंड इनिंग में पिच स्लो हो जाती है तो आप अपने टीम में सेकंड पारी के लिए बेहतर स्पिनर्स गेंदबाजों का चयन करे।

Manuka Oval Pitch Report In Hindi-Spinners Ya Pacers

हम इस बात को जानेगे इस वेन्यू पर खेले गए 5 T20 मैच के रीसेंट रिपोर्ट से, 5 मैच में इस वेन्यू पर 65 विकेट गिरे है। जिसमे स्पिनर्स गेंदबाजों को 25 विकेट मिला है तो वही तेज गेंदबाजों को 40 विकेट मिलता है। इस वेन्यू के पिच पर अधिकांश मैच में तेज गेंदबाज स्पिनर्स गेंदबाज के मुकाबले ज्यादा विकेट निकालते है।

  • Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi

    Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi

    Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi-Intro Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi Cello बेसिन रिज़र्व क्रिकेट ग्राउंड न्यूजीलैंड के माउंट कुक वेलिंगटन में स्थित है। इस क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना 1868 में हुआ था। तथा इस ग्राउंड में 11,600 तक दर्शकों की बैठने की क्षमता है। यह ग्राउंड वेलिंगटन का सबसे…

  • Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi

    Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi

    Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi-Intro Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi सैक्सटन ओवल स्टेडियम न्यूजीलैंड के नेल्सन फील्ड में स्थित है। इस स्टेडियम को सैक्सटन फील्ड के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम की स्थापना 2009 में किया गया था। इस स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 6,000 तक…

  • Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi

    Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi

    Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi-Intro Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi बंगबंधु राष्टीय स्टेडियम बांग्लादेश के ढाका में स्थित है। इस स्टेडियम को ढाका स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 36,000 तक है। इस स्टेडियम की स्थापना 1954 में किया गया था। Bangabandhu…

Leave a comment