The Gabba Pitch Report In Hindi -
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group commig

The Gabba Pitch Report In Hindi

The Gabba Pitch Report In Hindi-intro

The Gabba Pitch Report In Hindi गब्बा स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में स्थित है। इस स्टेडियम की स्थापना 1895 में किया गया था। साथ ही इस स्टेडियम में 42,000 तक दर्शकों की बैठने की क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया के सभी स्टेडियम में यह स्टेडियम एक आइकोनिक वेन्यू है। इस आर्टिकल में जानेगे इस स्टेडियम के पिच रिपोर्ट के बारे में तथा इसके वर्ताव के बारे में।

The Gabba Pitch Report In Hindi

The Gabba Pitch Report In Hindi-पिच रिपोर्ट

The Gabba Brisbane Stadium की यह पिच एक बैटिंग पिच है। इस वेन्यू का पिच काफी तेज है। तथा आउटर फील्ड भी तेज है। अगर ग्राउंड की बॉउंड्री को देखे तो बड़ी बॉउंड्री है। इस वेन्यू का टी20 मैच में फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 176 रन का है। गब्बा की पिच को फ़ास्ट बॉलर के लिए परफेक्ट माना जाता है। क्योकि इस वेन्यू की पिच काफी बाउंसी और पेस फ्रेंडली है। तेज गेंदबाजों को पिच से एक्स्ट्रा ज़िप और मूवमेंट मिलता है। पिच पर कंसिस्टेंट बाउंस बल्लेबाज लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर बल्लेबाज सही tecnique से बल्लेबाजी करे तो।

Fast Bowler:- इस वेन्यू के पिच पर मैच के शुरुआत में ज्यादा मदद तेज गेंदबाजों को मिलता है। क्योकि पिच पर घास के कारण तेज गेंदबाज की गेंद स्विंग और सीम करती है। साथ ही ओपनिंग बल्लेबाजों के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण होता है। अगर वे पिच पर अड़े रहते है तो उनको पिच से मदद मिलने लगता है।

Spinners:- स्पिनर्स गेंदबाज को इस वेन्यू के पिच पर मध्य या दूसरी पारी में मदद मिलाने लगता है। क्योकि पिच पर दरार आने से उनकी गेंद टर्न होने लगाती है।

Batting:- इस वेन्यू के पिच पर जब गेंद पुराणी हो जाती है। तो बल्लेबाजों केलिय थोड़ा आसान हो जाता है इस वेन्यू के पिच पर रन बनाना, लेकिन बल्लेबाज सही technique से बल्लेबाजी करता है तो बड़ा स्कोर कर सकता है।

The Gabba Pitch Report In Hindi Weather

ब्रिस्बेन के पिच पर अगर दिन के समय मैच खेला जाता है। तो पिच के बिहेवियर पर फर्क पड़ता है। अगर मैच डे-नाईट में खेला जाता है तो Dew एक इम्पोर्टेन्ट फैक्टर बन सकता है।

The Gabba Fantasy Tips In Hindi

Top Order Batsmen:- ओप्पनिंग और टॉप आर्डर के बल्लेबाज काफी इम्पोर्टेन्ट होते है। क्योकि वे नई गेंद के साथ रन बनाने का मौका पाते है। इसलिए अपने टीम में उनका भी चयन करे जो बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हो।

Fast Bowlers:- गब्बा की पिच तेज गेंदबाजों के लिए परफेक्ट होता है। इसलिए अपने टीम में तेज गेंदबाज का चयन करे।

All Rounders :- आल राउंडर्स का इस वेन्यू पर रोले काफी इम्पोर्टेन्ट होता है। इसलिए उनका भी चयन करे।

Spinners:- दूसरी पारी में स्पिनर्स को भी एडवांटेज मिलता है। इसलिए एक या दो स्पिनर गेंदबाजों का भी चयन करे।

Captain/Vice Captain :- आल राउंडर्स इस वेन्यू के पिच पर काफी असरदर होते है और वे बैटिंग और गेंदबाजी दोनों से पॉइंट देते है। इसलिए आप आल राउंडर को ही कप्तान और वाईस कप्तान बनाने जो रीसेंट फॉर्म में हो।

The Gabba Pacer Ya Spinner In Hindi

गब्बा के इस वेन्यू के पिच को फ़ास्ट ट्रैक के रूप में जाना जाता है। जिससे इस वेन्यू के पिच पर अधिकांश मैच में तेज गेंदबाज काफी इम्पोर्टेन्ट रोले प्ले करते है। इस जानकारी को जानेगे इस वेन्यू पर खेले गए रीसेंट के 5 टी20 मैच के रिपोर्ट से, 5 मैच में इस वेन्यू के पिच पर 67 विकेट गिरा जिसमे स्पिन गेंदबाजो को 17 विकेट मिला तो वही तेज गेंदबाजों को 50 विकेट मिला। इस जानकारी से यह पता चलता है की इस वेन्यू के पिच पर तेज गेंदबाज, स्पिनर गेंदबाज के मुकाबले ज्यादा विकेट निकालते है।

  • Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi

    Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi

    Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi-Intro Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi Cello बेसिन रिज़र्व क्रिकेट ग्राउंड न्यूजीलैंड के माउंट कुक वेलिंगटन में स्थित है। इस क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना 1868 में हुआ था। तथा इस ग्राउंड में 11,600 तक दर्शकों की बैठने की क्षमता है। यह ग्राउंड वेलिंगटन का सबसे…

  • Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi

    Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi

    Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi-Intro Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi सैक्सटन ओवल स्टेडियम न्यूजीलैंड के नेल्सन फील्ड में स्थित है। इस स्टेडियम को सैक्सटन फील्ड के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम की स्थापना 2009 में किया गया था। इस स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 6,000 तक…

  • Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi

    Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi

    Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi-Intro Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi बंगबंधु राष्टीय स्टेडियम बांग्लादेश के ढाका में स्थित है। इस स्टेडियम को ढाका स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 36,000 तक है। इस स्टेडियम की स्थापना 1954 में किया गया था। Bangabandhu…

Leave a comment