Harare Sports Club Pitch Report In Hindi -
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group commig

Harare Sports Club Pitch Report In Hindi

Harare Sports Club Pitch Report In Hindi-Intro

Harare Sports Club Pitch Report In Hindi हरारे स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे की राजधानी हरारे में स्थित है। साथ ही यह स्टेडियम ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम का एक मात्र घरेलु स्टेडियम है। इस स्टेडियम में 10,000 तक दर्शकों की बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम की स्थापना 2016 में किया गया था। हरारे स्पोर्ट्स क्लब के पिच का विस्तार से एनालिसिस करेंगे जिसमे बैटिंग, बोलिंग और weather कंडीशंस का इम्पैक्ट देखेंगे।

Harare Sports Club Pitch Report In Hindi

Harare Sports Club Pitch Report In Hindi-पिच रिपोर्ट

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच traditionally संतुलित रहा है। यानि पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को बराबर मदद मिलता है। इस स्टेडियम का पिच काफी तेज तथा अतरिक्त उछल देता है। साथ ही स्टेडियम की बॉउंड्री एवरेज है तथा इस वेन्यू का आउटर फील्ड तेज है। मैच के शुरुआत में पिच टाइट और फ्रेश रहता है। जो तेज गेंदबाजों के लिए बेहतर होता है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच फ्लैट होने लगता है। जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलता है।

Batting:- अगर इस वेन्यू पर बल्लेबाज patiently से बल्लेबाजी करते है, तो रन बनाना आसान हो जाता है। मिडिल ओवर में स्पिन बॉलर के गेंद को बल्लेबाज अगर समझदारी से खेलता है। इस पिच पर सेंचुरी बना सकता है।

Bowling:- इस वेणु के पिच पर तेज गेंदबाज को मैच के शुरुआत में मदद मिलता है। पिच पर तेज गेंदबाज की गेंद स्विंग करती है जिससे उनको विकेट आसानी से मिल जाता है।

Death Overs:- इस स्टेडियम के पिच पर डेथ ओवर में यॉर्कर्स और स्लो गेंदबाज जो मदद मिलता है।

Harare Sports Club Weather Conditions In Hindi

हरारे स्पोर्ट्स क्लब्स में के पिच पर मौसम बदलता बर्ताव काफी असर करता है। दिन के मैच के दौरान धुप और साफ वातावरण काफी सामान्य है। लेकिन कभी-कभी मैच के दौरान भी बारिश होने लगाती है। ड्राई कंडीशंस में पिच स्लो हो जाती है।

Harare Sports Club Average Score In Hindi

ODI Match :-इस वेन्यू का फ़िएस्ट इनिंग में एवरेज स्कोर 230 से 250 तक रहता है।

T20 Match:- टी20 मैच में इस वेन्यू का फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 140 से 150 रन तक का है।

Harare Sports Club Toss Factor In Hindi

इस वेन्यू के पिच पर टॉस काफी महत्वपूर्ण रोले प्ले करता है। ज्यादातर कैप्टैन्स यह टॉस जीत कर पहली पारी में बल्लेबाजी करने का निर्णय लेता है। जबकि दूसरी पारी में पिच स्लो हो जाती है। जिससे लक्ष्य पीछा करना थोड़ा चल्लेंजिंग होता है।

Harare Sports Club Pitch Report In Hindi Fantasy Tips

अगर आप फैंटसी क्रिकेट खेलते है। तो आपको यह टिप्स काफी फायदेमंद होगा।

Top Orders Batsmen:- इस ग्राउंड के लिए टॉप ऑर्डर्स के बल्लेबाजों का चयन एक सही निर्णय हो सकता है। क्योकि पावर प्ले में इस वेन्यू के फ्रेश पिच पर हाई स्कोरिंग कर सकते है।

Bowlers:- शुरूआती ओवर में तेज गेंदबाजों को सफलता मिलता है। लेकिन मध्य ओवर में स्पिनर्स को भी मदद मिलता है।

All Rounder :- इस वेन्यू पर आल राउंडर काफी इफेक्टिव हो जाते है। तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से पॉइंट मिलता है।

Death Overs :- डेथ ओवर में तेज गेंदबाज जो बेहतरीन यॉर्कर्स करते है उनको अपने टीम में सेलेक्ट करे।

Weather:- अगर फोरकास्ट में बारिश होने की संभावना बताई जा रही है तो DLS Method के अनुसार प्लेयर्स का सिलेक्शन करे।

Harare Sports Club Spinners ya Pacers In Hindi

इस वेन्यू के पिच पर अधिकांश मैचों में पेसर गेंदबाजों का कहर देखने को मिलता है। इस बात को हम जानेगे इस वेन्यू पर खेले गए रीसेंट 5 मैच के रिपोर्ट से, 5 मैच में इस वेन्यू पर 75 विकेट गिरे जिसमे तेज गेंदबाजो को 58 विकेट मिला तो वही स्पिनर्स गेंदबाज को 17 विकेट मिला।

  • Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi

    Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi

    Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi-Intro Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report In Hindi Cello बेसिन रिज़र्व क्रिकेट ग्राउंड न्यूजीलैंड के माउंट कुक वेलिंगटन में स्थित है। इस क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना 1868 में हुआ था। तथा इस ग्राउंड में 11,600 तक दर्शकों की बैठने की क्षमता है। यह ग्राउंड वेलिंगटन का सबसे…

  • Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi

    Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi

    Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi-Intro Saxton Oval Nelson Pitch Report In Hindi सैक्सटन ओवल स्टेडियम न्यूजीलैंड के नेल्सन फील्ड में स्थित है। इस स्टेडियम को सैक्सटन फील्ड के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम की स्थापना 2009 में किया गया था। इस स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 6,000 तक…

  • Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi

    Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi

    Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi-Intro Bangabandhu National Stadium Pitch Report In Hindi बंगबंधु राष्टीय स्टेडियम बांग्लादेश के ढाका में स्थित है। इस स्टेडियम को ढाका स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 36,000 तक है। इस स्टेडियम की स्थापना 1954 में किया गया था। Bangabandhu…

Leave a comment